भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस में जनवरी से जून, 2020 के बीच बीते साल की इसी अवधि की तुलना में तपेदिक (टीबी) के मामले करीब 25-30 फीसदी कम दर्ज हुए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक तौर पर टीबी को कम करने के लिए हाल में जो प्रगति हुई है, उसको कोविड-19 महामारी बेकार कर सकती है। इसके मुताबिक 2020-2025 की अवधि में टीवी के मरीजों की संख्या में प्रतिवर्ष 10 लाख से ज्यादा बढ़ सकती है।
वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट-2020 में कहा गया है कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए विश्व को पटरी पर वापस लाने के वास्ते तत्काल और अधिक महत्वाकांक्षी निवेश एवं कार्रवाई की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत, इंडोनेशिया फिलीपींस और दक्षिण अफ्रीका में दुनियाभर के टीबी के मामलों के 44 फीसद होते हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal