उत्तराखंड में ‘ग्लेशियर टूटने’, बाढ़ और विनाश की परेशान करने वाली खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा, “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से अनुरोध करती हूं कि वे राहत और बचाव के प्रयासों में लोगों और अधिकारियों की मदद करें. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस त्रासदी और संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है.”
नेशनल क्राइसिस मैनेटमेंट कमेटी (NCMC) की बैठक शुरू. कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति को लेकर मीटिंग हो रही है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक चल रही है.
उत्तराखंड फ्लैश फ्लड में बचाव कार्य जारी है. एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड त्रासदी में पानी के तेज बहाव का असर फिलहाल अभी तक सिर्फ श्रीनगर तक ही देखा जा रहा है. मैदानी इलाके जैसे ऋषिकेश और हरिद्वार में फिलहाल अभी इसके असर की कोई संभावना नहीं है.
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में अबसे थोड़ी देर में ही नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी जिसके लिए प्रेजेंटेशन तैयार किया जा रहा है. कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसमें गृह सचिव और केंद्र सरकार के आला अधिकारी शामिल होंगे