भारतीय तटरक्षक बल ने 27 बांग्लादेशी मछुआरों की जान बचाई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेशी मछुआरों की मछली पकड़ने वाली नाव भारतीय क्षेत्र में बह गई थी। तटरक्षक बल ने कहा कि चार अप्रैल को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर गश्त के दौरान भारतीय तटरक्षक जहाज अमोघ ने बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नाव (बीएफबी) सागर को भारतीय जल क्षेत्र में बहते हुए देखा।
नाव का हुआ था स्टीयरिंग गियर खराब
तटरक्षक बल ने कहा कि चार अप्रैल को दिन में 11: 30 बजे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर गश्त के दौरान भारतीय तटरक्षक जहाज ‘अमोघ’ ने बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नाव (बीएफबी) ‘सागर’ को भारतीय जल क्षेत्र में बहते हुए देखा। जांच के लिए टीम को भेजा गया। पता चला कि स्टीयरिंग गियर खराब होने के कारण नाव भारतीय जल क्षेत्र पहुंच गई थी।
भारत ने बांग्लादेश को दी घटना की जानकारी
टीम ने खराबी को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन बीएफबी का पतवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। मौसम की अनुकूल स्थिति को देखते हुए बीएफबी को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर लाने का निर्णय लिया। इस बीच भारतीय तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय ने बांग्लादेश तटरक्षक बल को घटना की जानकारी दी।
- बांग्लादेश तटरक्षक बल ने बांग्लादेश तट रक्षक जहाज ‘कमरुज्जमां’ को बीएफबी को खींचने के लिए तैनात किया।
- ‘कमरुज्जमां’ शाम लगभग पौने सात बजे अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पहुंचा।
- ‘अमोघ’ ने बांग्लादेशी मछुआरों को बीएफबी के साथ ‘कमरुज्जमां’ को सौंप दिया।