भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच खेलने में रुचि नहीं दिखाई है। पहले ऐसी चर्चा थी कि भारतीय टीम दुबई की परिस्थितियों में ढलने के लिए बांग्लादेश या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से अभ्यास मैच खेल सकती है।
आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और उसका पहला मैच ही बांग्लादेश से होगा। ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलना नहीं चाहती हैं। वहीं यूएई से खेलने को लेकर भी टीम प्रबंधन ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है।’
अधिकारी के अनुसार, ‘इंग्लैंड से 12 फरवरी को वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई में पहुंच जाएगी। इसके बाद वहीं ट्रेनिंग करेगी।’
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी और भारत और बांग्लादेश को छोड़कर बाकी टीमें वहीं उपस्थित रहेंगी। चूंकि भारत और बांग्लादेश को अगले दिन ही मैच खेलना है तो ये दोनों टीमें दुबई में होंगी।
इसलिए बांग्लादेश से अभ्यास मैच को लेकर बात चल रही थी, लेकिन भारत के इन्कार करने के बाद अब अभ्यास मैच की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं।
भारत जीतना चाहेगा खिताब
बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त चैंपियन बना था। तब दोनों फाइनल बारिश के कारण धुल गए थे। इसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था।अब 12 साल बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम मिनी वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने का गौरव हासिल करना चाहेगी। बता दें कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
