भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीकठाक चलता नज़र नहीं आ रहा है। जी हां, इंटरनेट पर कोहली और रोहित के बीच तनाव की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसकी एक खास वजह भी है।
कोहली और रोहित के बीच पड़ी दरार!
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार की खबर आ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव की इन खबरों को हवा रोहित की सोशल मीडिया एक्टिविटीज से मिली है। खबर है कि रोहित शर्मा ने अब विराट कोहली को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। रोहित के इस कदम को सोशल मीडिया पर उनके और कोहली के टकराव की तरह देखा जा रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को तो अनफॉलो कर ही दिया है। लेकिन रोहित ने तो विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को भी अनफॉलो किया है।
इन दो दिग्गज़ों के इस कदम से भारतीय टीम के प्रशंसक हैरान हैं। फैंस ट्वीट कर इसका जवाब मांग रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal