भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल विवादों में आ गए

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान विवादों में आ गए। पंजाब के ओपनर शुभमन ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आउट हुए के बाद अंपायर के फैसले का विरोध जताया। वह मैदान पर डटे रहे और अंपायर को उनके फैसले पर अपशब्द भी कहे।

शुक्रवार को पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर पंजाब और दिल्ली की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ। इस मैच में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पंजाब के लिए ओपनर शुभमन गिल और सनवीर सिंह ने पारी की शुरुआत की। मैच के दौरान अंपायर द्वारा शुभमन को आउट दिए जाने के बाद एक विवाद खड़ा हो गया।

एक पत्रकार ट्विटर पर मैच के दौरान हुए विवाद के बारे में जानकारी दी। फील्ड अंपायर ने पंजाब के ओपनर शुभमन को आउट करार दिया जिसके बाद उनको गुस्सा आ गया।

गिल का मानना था कि वो आउट नहीं हैं और इसी वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया उनको अपशब्द कहे और मैदान छोड़ने से मना कर दिया।

बतौर अंपायर पहले मैच में अंपायरिंग करने उतरे पश्चिम पाठक ने जब शुभमन को आउट दिया तो उन्होंने अपशब्द कहे। पत्रकार ने बताया कि दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि शुभमन को आउट दिए जाने के बाद वह अंपायर पाठक के पास गए और उनको अपशब्द कहे।

शुभमन के विरोध जताने के बाद अंपायर पाठक ने अपना फैसला बदलते हुए उन्हें नॉट आउट करार दिया। इस फैसले के बाद दिल्ली की टीम के खिलाड़ी भड़क गए और उन्होंने अंपायर के फैसले को बदलने पर सवाल खड़ा किया। मामला बिगड़ता देख मैच रेफरी को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। रेफरी के मामले में पड़ने के बाद मैच दोबारा शुरू किया जा सका।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com