भाजपा विधायक राजेश मिश्रा बोले- जाति का विरोध नहीं, अजितेश तो घर पर खाता था खाना

भारतीय जनता पार्टी के बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। इनकी पुत्री साक्षी ने दलित अजितेश के साथ प्रयागराज के एक मंदिर में विवाह किया है। साक्षी का आरोप है कि पिता इस शादी से खफा हैं और वह हम दोनों की हत्या करा देना चाहते हैं।विधायक राजेश मिश्रा ने इन सभी आरोप का खंडन किया है। साक्षी के आरोप कि अजितेश अनुसूचित जाति के हैं, इसलिए पिता शादी का विरोध कर रहे। जान से मारने की धमकी दी जा रही। बिथरी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल ने ऐसे हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने अलग-अलग टीवी चैनलों से हुई बातचीत में जाति के अंतर वाली बात को सिरे से नकारा। उन्होंने कहा कि अजितेश तो उनके घर खाना तक खाता था।

खत्म करें मामला, हम तो उन्हें तलाशने तक नहीं गए

विधायक राजेश मिश्र ने कहा कि मामला खत्म करिए, हम अपना पक्ष रख चुके हैं। साक्षी बालिग है, अपने निर्णय ले सकती है। उन्होंने दोहराया कि धमकी तो दूर, हमने तो उन्हें तलाशने का प्रयास तक नहीं किया। साक्षी ने टीवी चैनल पर कहा कि जयपुर में रहने के दौरान पहरेदारी कराई गई। इस पर पहले तो बिथरी विधायक ने इस पर चुप्पी साधी। फिर बोले, परीक्षा के समय बच्चों पर काफी दबाव होता है, इसलिए मदद के लिए मां को साथ भेजा। ताकि उसे समय से खाना आदि मिल सके। पहले वायरल वीडियो में साक्षी ने राजीव राणा का भी नाम लिया है। बिथरी विधायक ने पुत्री के इस आरोप को नकार दिया।

अजितेश के पिता ने कहा था- विश्वासघात ठीक नहीं

टीवी चैनल में कार्यक्रम में अजितेश के पिता हरीश कुमार भी थे। बोले कि दो जुलाई को अजितेश का जन्मदिन था। तीन जुलाई को अजितेश ने उनसे कहा था कि वह साक्षी से शादी करना चाहता है और साथ जा रहा है। यह सुनकर वह हैरान रह गया।

अजितेश को समझाया था कि विधायक के घर उनका बीस साल से आना-जाना है। उनके परिवार के साथ विश्वासघात करना सही नहीं है। लेकिन बच्चों के सामने क्या मजबूरी होगी, इसका उन्हें पता नहीं। हमें पहले बताते तो शायद हम विधायकजी से बात करते। फिलहाल, अब बच्चों की सुरक्षा की बात है इसलिए उनके साथ हूं।

घर से निकलकर यहां गए दोनों

साक्षी व अजितेश ने पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने कहा कि घर से निकलकर वे सीधे इलाहाबाद पहुंचे। वहां चार जुलाई को मंदिर में शादी करने के बाद बांदा होकर मध्य प्रदेश के लिए निकल गए। इंदौर में रहे। वहां से वापस उत्तर प्रदेश लौट आए।

भाई के साथ शोरूम पर बैठते हैं अजितेश

अजितेश के पिता हरीश नायक बैंक में मैनेजर हैं। बड़े भाई अभिषेक का पीलीभीत बाईपास पर टाइल्स का शोरूम है। अजितेश ने ग्रेजुएशन किया है और भाई के साथ शोरूम पर ही बैठते हैं।

राजेश मिश्रा का आरोप-दो साथी विधायकों की साजिश

बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्र के प्रेमविवाह कर लेने के मामले ने अब तो राजनीतिक रूप ले लिया है। विधायक ने अपने दो साथी विधायकों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिससे भाजपा में खलबली मच गई है। जिलाध्यक्ष रङ्क्षवद्र सिंह राठौर ने कहा है कि अगर यह मामला मीडिया से इतर पार्टी फोरम पर आता है तो एक्शन होगा।

भाजपा विधायक पप्पू भरतौल ने साजिश रचने वाले दोनों विधायकों के नाम नहीं खोले हैं। उनके आरोप से पार्टी में उथल-पुथल मच गई है। अंदरखाने खूब चर्चा हो रही है लेकिन बाहर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। साजिश रचने वाले दो विधायक कौन हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा के दौरान उनके नाम भी लिए जा रहे हैं। एक विधायक तो पूर्व में पप्पू भरतौल के खास भी रह चुके हैं। दोनों राजनीतिक महफिल में अकसर साथ देखे जाते थे। एक अन्य विधायक से पप्पू भरतौल का गांव में विकास कार्यो को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बहरहाल इंतजार पप्पू भरतौल के नाम लेने का है। वह विधायकों के नाम लेंगे, तभी पार्टी कुछ फैसला लेगी।

बेटी ने सिर्फ सहानुभूति बटोरने की खातिर लगाए आरोप : राजेश मिश्रा

बेटी साक्षी के आरोपों पर बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्र ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि बेटी सिर्फ सहानुभूति बटोरने के लिए मेरे , परिवार तथा मेरे समर्थकों पर आरोप लगा रही है।

 

विधायक ने अजितेश के बारे में कहा कि उसकी भोपाल में एक लड़की से सगाई हो चुकी है। लड़की वालों ने अजितेश के पिता को सात लाख रुपए दिए थे। हालांकि बाद में शादी टूट गई। इस पर अजितेश ने भी एक चैनल पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में सगाई हुई थी। उसके कुछ दिन बाद ही ऐसी परिवारिक स्थिति बनी कि शादी टूट गई।

 

अजितेश के अनुसूचित जाति का होने पर शादी का विरोध करने के आरोप पर विधायक ने कहा कि अजितेश तो उनके घर पर कई बार खाना तक खाता था। महज सहानुभूति बटोरने के लिए आरोप लगाए जा रहे। अगर उनकी बेटी किसी के इशारे पर ऐसा कर रही है तो उन्हें कुछ नहीं कहना।

राजीव राणा पर राजेश मिश्रा ने कहा कि राजीव राणा की काल डिटेल निकलवा ली जाए। जिस दिन बेटी को धमकी देने का आरोप लग रहे हैं, उस दिन वह ऑफिस में थे। सीसीटीवी फुटेज में भी राजीव राणा नजर आ रहे।

साक्षी ने क्या-क्या बोला

साक्षी मिश्रा ने कहा कि उन्हें व पति को अपने पिता पप्पू भरतौल व भाई विक्की से खतरा है। वीडियो वायरल इसलिए किए ताकि उनसे अपने जान बचा सकें। हाईकोर्ट में 15 तारीख को पेश होना है। वहां जाने और सुनवाई के बाद सही जगह तक पहुंचने के लिए सुरक्षा मिलनी चाहिए। घर से जाने के बाद मैंने बरेली के एसएसपी को भी फोन किया मगर उन्होंने ठीक रेस्पांस नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर : साक्षी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके व अजितेश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रहीं कि उसकी जैसी बेटी पैदा ही न हो।

परिवार के माहौल पर : साक्षी का आरोप है कि घर में उनके भाई विक्की को छूट दी गई और उन्हें दबाया गया। मां ने पापा को उनके बारे में गलत बातें बताईं। इसके बाद ऐसी बातों से उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह वहीं करने लगी, जिसका डर वे उसको दिखाते थे। मां जब जयपुर पहुंची तो डराती थीं।

तीन जुलाई की शाम को अपने घर से गई थी साक्षी

तीन जुलाई को विधायक राजेश मिश्र शाम साढ़े छह बजे लखनऊ से वापस लौटे, तब पता चला कि शाम साढ़े चार बजे साक्षी घर से निकली थी। उनके घर से कुछ दूरी पर अजितेश की कार खड़ी थी, उसी में बैठकर वह चली गईं।

जयपुर के रास्ते में हुई बातचीत के बाद बढ़ी थी नजदीकियां

साक्षी अपने पति अजितेश को भाई के दोस्त के तौर पर जानती थी। जयपुर के एक कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहीं साक्षी कुछ महीने पहले घर आई थीं। वापस कॉलेज छोडऩे के लिए भाई विक्की भरतौल जयपुर गए। साथ में विक्की ने अजितेश को भी ले लिया था। इस दौरान रास्ते में बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे को फोन करने लगे।

अजितेश पर हो गया था शक

बताते है कि साक्षी व अजितेश के हाव-भाव से परिवार के लोगों का शक हो गया था। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में भी साक्षी ने यह बात कही कि शक में पापा अक्सर मम्मी से कहते थे कि वह किसी के साथ चली जाएगी। यही वजह थी कि पेपर खत्म होने के बाद एक महीने पहले साक्षी घर आईं। अजितेश के वहां आने पर एतराज जताया जाने लगा। तीन जुलाई को अजितेश की कार में बैठकर चली गईं और वापस नहीं आईं तो परिवार वालों को शक हुआ।

 

साक्षी मांग करें तो सुरक्षा जरूर देंगे

साक्षी ने वीडियो वायरल कर जान को खतरा बताया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी मामला संज्ञान लिया। एसएसपी ने मुनिराज. जी कहा कि यदि मांग हुई तो दोनों को सुरक्षा दी जाएगी। लेकिन अभी तक ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। फिर भी अजितेश के घर पुलिस तैनात कर दी गई है। इंस्पेक्टर केके वर्मा का कहना है कि अजितेश के घर पुलिस तैनात है। उनके परिवार वालों से संपर्क नहीं हो पा रहा।

कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कहा कि अगर वह लोग सुरक्षा की मांग करते हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। हालांकि अभी तक उनकी लोकेशन नहीं पता है लेकिन कोर्ट का आदेश होगा या उनके द्वारा सुरक्षा की मांग की जाएगी तो पूरी सुरक्षा दी जाएगी। डीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर उनकी तरफ से लिखित में सुरक्षा मांगी जाती है तो सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा। इस मामले को एसएसपी देख रहे हैं।

एडीजी अविनाश चंद्रा ने कहा कि अभी तक साक्षी ने हमने कोई बात नहीं की। न ही कोई हमसे शिकायत करने आया है। एसएसपी इस बारे में उचित कार्रवाई करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया। अभी पार्टी के एक कार्यक्रम में मथुरा में हूं। अगर बिथरी चैनपुर विधायक पार्टी फोरम पर आकर कोई बात कहते हैं तो फिर इसे लेकर निर्णय होगा।

घटनाक्रम इस प्रकार

3 जुलाई : दोनों घर से गए।

4 जुलाई : प्रयागराज में शादी की।

9 जुलाई : पहला वीडियो वायरल हुआ।

10 जुलाई : दूसरा वीडियो वायरल हुआ।

11 जुलाई : अजितेश के घर पुलिस तैनात। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com