श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोमवार को जाह्नवी कपूर, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बेवाच’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में ईशान खट्टर के साथ पहुंची. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं ईशान ड्राइव कर रहे हैं और पीछे की सीट पर जाह्नवी कपूर बैठी हुई हैं. इससे पहले यह दोनों ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ फिल्म की स्क्रीनिंग देखने भी साथ पहुंचे थे.

हाल ही में ईशान और जाह्नवी के एक-दूसरे को डेट करने की खबरों पर शाहिद कपूर ने कड़ी आपत्ति जताई थी. आपको बता दें कि अब तक ईशान की पहचान सिर्फ शाहिद कपूर के भाई के तौर पर ही रही है, लेकिन ईशान अब जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
जाह्नवी कैमरे के सामने अब पहले से कहीं ज्यादा कांफिडेंट नजर आती है. जाह्नवी भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान, माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे. ईशान के साथ इस फिल्म में मालविका मोहनन भी काम कर रही हैं.
जाह्नवी कपूर अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों में नजर आती हैं. जबकि शाहिद कपूर के भाई इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने हाल ही में बताया था कि वह करण जौहर के बैनर तले अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करेंगी. सोनाक्षी सिन्हा भी बहुत कूल अंदाज में नजर आईं. ‘बेवॉच’ की स्क्रीनिंग पर वरुण धवन भी पहुंचे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal