इंदौर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम झा रक्षाबंधन के लिए रविवार को पत्नी के साथ साइकिल से बंगाली चौराहे से धार के कैलाश नगर पहुंचे। इसके बाद वे इंदौर लौट भी आए। झा दंपती ने एक दिन में कुल 140 किमी का सफर तय किया। डॉ. झा की पत्नी अलका झा धार की रहने वाली हैं। वे भाई मनीष दुबे को राखी बांधने के लिए आने वाली थीं। दंपति ने विचार किया और फिर रविवार सुबह साइकिल से धार के लिए निकल पड़े।
2013 में हुआ था एक्सिडेंट, फिर आ गया हार्ट अटैक : नईदुनिया से चर्चा में डॉ. झा ने बताया कि वर्ष 2013 में कार और ट्रक की भिड़ंत में वे घायल हो गए थे। इसके बाद लगातार आराम करना पड़ा। परिणाम यह हुआ कि मोटापा बढ़ गया और हार्ट अटैक भी आ गया। उन्होंने कहा- इसके बाद मुझे यह लगा कि अब जिंदगी मुश्किल भरी है। ऐसे में फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal