महाराष्ट्रः पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और पुणे के कुछ ग्रामीण हिस्सों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई।
इस दौरान केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगीः पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 48 घंटे में 222 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य पुलिस बल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,935 हो गई है। जिनमें से 1146 सक्रिय हैं, 4,715 पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 74 लोगों की मौत हो चुकी है।