भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, रिलायंस कम्युनिकेशंस के भारी भरकम कर्ज को कम करने के प्रयासों के बीच भारतीय नौसेना की तरफ से उन्हें बड़ा झटका लगा है. रिलायंस नैवल इंजीनियरिंग (RNEL) के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना ने कंपनी की तरफ से दी हुई बैंक गारंटी को वसूल कर लिया है.
दरअसल, रिलायंस नैवल इंजीनियरिंग को पांच तटीय निगरानी जहाजों की आपूर्ति करनी थी, जिसमें हुई देरी के बाद नौसेना ने कंपनी की ओर से दी गई बैंक गारंटी को भुना लिया है. नौसेना ने कहा कि अब वह इस सौदे की नए सिरे से समीक्षा कर रही है, नई दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने कहा है कि ‘आरएनईएल को कोई विशेष रियायत नहीं दी गई है साथ ही इसकी बैंक गारंटी को वसूल कर लिया गया है. लांबा ने कहा कि कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है.
लांबा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल इस सौदे को ख़ारिज नहीं किया गया है लेकिन इस बारे में विचार जरूर किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में सरकार की तरफ से कार्रवाई होने के संकेत जरूर दिए. नौसेना प्रमुख ने कहा कि कंपनी कर्ज के पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रही है. आपको बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस 58,000 करोड़ रुपये के रफाल डील से जुड़े विवाद में भी शामिल है, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अम्बानी की कंपनी की मदद करने का आरोप लगाया है, हालांकि कंपनी और सरकार ने विपक्ष के इन आरोपों का खंडन किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal