बढ़ती जा रही कोरोना की रफ़्तार, दुनिया में 13 करोड़ 80 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। धीरे-धीरे संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर अबतक संक्रमित मामलों की संख्या 13 करोड़ 80 लाख 21 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 2 करोड़ 97 लाख 130 तक पहुंच गया है। हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने अपने ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी है। विज्ञान और इंजीनियरिंग के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 138,021,474 है जबिक मरनेवालों की संख्या 2,971,130 पहुंच गई है। दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा संक्रमितों देशों में अमेरिका टॉप पर बना हुआ है।

अमेरिका में स्थिति गंभीर, जानें भारत और ब्राजील की स्थिति

दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा संक्रमितों देशों में अमेरिका टॉप पर बना हुआ है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 31,420,888 है वहीं मरनेवालों की संख्या 564,396,पहुंच गई है। अमेरिका के बाद दूसरा संक्रमित देश पहले ब्राजील था, लेकिन अब संक्रमित आंकड़ो के हिसाब से दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 13,873,825 पहुंच गई है। वहीं मौत के आंकड़ो के हिसाब से ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 361,884 है वहीं संक्रमितों की संख्या 13,673,507 तक है।

बता दें कि एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने दुनिया को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी भी दी थी। उनका मानना है कि ये जानलेवा वायरस अभी लम्बे समय तक दुनिया में रहने वाला है। साथ ही उन्होंने बताया था कि एशिया और मध्य पूर्व के कई देशों ने कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वो भी तब जब वैक्सीन की 780 मिलियन से ज्यादा डोज विश्व स्तर पर लोगों को दी जा चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, परीक्षण कराने और आइसोलेट रहने के सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर फिर से जोर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com