ओप्पो मोबाइल इंडिया के प्रमुख (आरएंडडी) एवं उपाध्यक्ष तसलीम आरिफ ने बताया कि इस केंद्र में अभी 150 लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन साल में इनकी संख्या दो गुणी की जाएगी।
उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘भारत एक विकासशील बाजार है। भारतीय बाजार के लिये हमारी प्रतिबद्धता अधिक है। हम अधिक नवोन्मेष के साथ सामने आना चाहते हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को केंद्र में रखेंगे। हमने इसीलिये पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद आरएंडडी केंद्र की शुरुआत की है।’’
आरिफ ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं की कीमत की जरूरतें अलग हैं। यहां 85 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता 250 डॉलर से कम कीमत के मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं। करीब पांच प्रतिशत उपभोक्ता ही 500 से 700 डॉलर के मोबाइल फोन को तरजीह देते हैं। कंपनी ने पिछले साल देश में 1.40 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। यह आरएंडडी केंद्र इसी निवेश का हिस्सा है।