Iphone 7 को खरीदने का सपना दुनिया में हर किसी का है पर इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी इसे नहीं खरीद सकता। भारत में भी Iphone 7 जल्द ही लॉंच होने वाला है।
आज हम आम आदमी के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिससे वह Iphone 7 खरीदने के अपने सपने को पूरा कर सकता है।
भारत में Iphone की मार्केटिंग करने वाली कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि एप्पल अपने ग्राहकों के लिए भारत के बैंकों से अनुबंध करने की सोच रही है। जिससे आम ग्राहक को महज 1700 रुपए की आसान किस्तों में Iphone 7 मिल जाएगा।