अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. वहीं सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई एसआईटी की बैठक जारी है. इस बीच अब सीबीआई डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि जांच का एक हिस्सा लगभग पूरा हो गया है. सीबीआई की ओर से कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इनमें सुशांत के फाइनेंस से जुड़े स्टेटमेंट भी शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोपों के संबंध में भी बयान दर्ज किए हैं.
इसके अलावा सीबीआई एसआईटी की मदद के लिए फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों और विश्लेषकों की एक टीम बनाई गई है. साथ ही सीबीआई ने केस के संबंध में मुंबई पुलिस के साथ औपचारिक संपर्क भी स्थापित किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal