भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता एकनाथ खडसे शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले खडसे ने बुधवार को भाजपा का साथ छोड़ने का एलान किया था।

एकनाथ खडसे के भाजपा छोड़ने को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें हाशिये पर रख रही थी, जिसके चलते उनका भाजपा से मोहभंग हुआ। माना जा रहा है कि एनसीपी में शामिल होने के बाद राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार में उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि खडसे के एनसीपी में आने से जलगांव में भाजपा का किला ढह जाएगा। उत्तर महाराष्ट्र यानि खानदेश की राजनीति बदल जाएगी और अब तक पश्चिम महाराष्ट्र में सबसे मजबूत स्थिति में रही एनसीपी के लिए इस इलाके में भी अच्छे दिन आएंगे। लेकिन भाजपा नेता ऐसा नहीं मानते हैं।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जलगांव जिला भाजपा का है। वहां नेता नहीं कार्यकर्ता पार्टी की जान हैं। दूसरी ओर, एनसीपी के प्रदेश सचिव रवींद्र पवार कहते हैं कि खानदेश के जलगांव, नांदुरबार और धुले जिले में खडसे का अच्छा जनाधार है। खडसे के पार्टी में शामिल होने से उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी मजबूत होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal