राजस्थान में कांग्रेस के भीतर ही शुरू हुआ सत्ता का संघर्ष अभी थमा नहीं है. बगावत कर दिल्ली आ चुके सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी हैं, तो दूसरी ओर अशोक गहलोत भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस सभी के बीच आज एक बार फिर जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है, इस बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं हुए हैं.
कांग्रेस के बीच जारी बैठकों के दौर से इतर अब भाजपा भी एक्टिव हो गई है. राजस्थान बीजेपी की ओर से दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है.
राजस्थान में सचिन पायलट का गुट अपनी बात पर अड़ गया है. पायलट गुट के विधायकों ने कहा कि जब तक मान सम्मान की गारंटी नहीं होगी, तब तक वापसी नहीं होगी और मान-सम्मान तब तक वापस नहीं मिलेगा जब तक लीडरशिप चेंज नहीं होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal