संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के बाद गुरुवार को 12 बजे भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद को लेकर ऊपरी सदन में बयान देंगे।
इसे लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। राज्यसभा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर चर्चा चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इसपर पहले ही बयान दे चुके हैं। वहीं चर्चा के दौरान शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हो रहे हैं?
राज्यसभा में वाईएसआरसीपी के सांसद वीवी रेड्डी ने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश में विशेष ट्रेनों की शुरुआत के लिए अनुरोध करता हूं। हाल ही में 80 ट्रेनों की शुरुआत की गई थी, लेकिन हैदराबाद-विशाखापत्तनम, हैदराबाद-तिरुपति के बीच एक भी ट्रेन नहीं चली। मैं रेल मंत्री से इन गंतव्यों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध करता हूं।’
शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में शून्यकाल में नोटिस दिया है जिसमें पंजाबी भाषा को जम्मू और कश्मीर की छठवीं आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांग की गई है।
डीएमके सांसद टी शिवा ने राज्यसभा में पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना 2020 विधेयक पर रोक लगाने के लिए छोटी अवधि की चर्चा का नोटिस दिया।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश पोद्दार ने राज्यसभा में ‘विशेष रूप से पूर्वी राज्यों में गाय की तस्करी’ को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया है।