मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए CM योगी ने एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होने जा रही है. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री, एसीएस होम, डीजीपी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के लोग भी रहेंगे. ये मीटिंग लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही है.
बीते दिनों ही योगी सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसे लेकर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जाए, यदि अधिक लक्षण दिखें तो RTPCR की जांच कर नमूने भेजे जाएं.
आपको बता दें कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के बाद पिछले साल आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश से जनता कर्फ्यू की अपील की थी जिसके बाद पूरा देश रुक गया था. 19 मार्च, 2020 के दिन प्रधानमंत्री ने कहा था- ’…आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं, ये है जनता कर्फ्यू… यानी जनता के लिए… जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू…’’ इसके बाद 22 तारीख को जनता कर्फ्यू लगा दिया गया था.
जनता कर्फ्यू देशवासियों पर कोरोना के लिए लगाया गया एक सीधा प्रतिबंध था. इसके बाद देश में 24 मार्च को प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. हालांकि देश के कई राज्यों में आज भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का दोबारा सहारा लिया है. महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश राज्य ने भी अपने यहां नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे शहरों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
