नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) साझेदारी कोष में भारत ने अतिरिक्त राशि जमा की है. जिसमे भारत ने यूएन साझेदारी कोष में 10 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त योगदान किया है. भारत ने इस कोष के गठन के समय इसमें 10 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) का योगदान किया था, जिसका प्रयोग दक्षिण प्रशांत में सात छोटे द्वीपीय देशों में विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किया गया था. वही अब फिर से 10 लाख डॉलर का सहयोग किया है.बता दे कि भारत-यूएन विकास साझेदारी कोष का गठन पिछले महीने भारत और यूएन के दक्षिण-दक्षिण सहयोग कार्यालय (यूएनओएसएससी) के बीच साझेदारी के रूप में किया गया है. जिसका उद्देश्य विकासशील देशों में सतत विकास परियोजनाओं के लिए सहयोग करना है.
भारत ने इस कोष में 6.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त योगदान के जरिये अपने सहयोग को दोगुना करने पर यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि भारत के इस सहयोग को वसुधैव कुटुंबकम अर्थात ‘संपूर्ण विश्व एक परिवार’ की भावना से देखा जाना चाहिए.