महंत नृत्यगोपाल दास के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके स्वास्थ्य की सलामती के लिए अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं।
उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए तीन दिवसीय अमोघ मृत संजीवनी व मृत्युंजय महामंत्र से विशेष यज्ञ आहुति दी जा रही है। महंत नृत्यगोपाल दास कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए 11 अगस्त को मथुरा गए थे।
वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास को गुरू तुल्य बताया और कहा कि वह उनकी दीर्घायु के लिए हनुमान जी से खुद प्रार्थना करेंगे।
शनिवार को बड़े हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संतों की इच्छा है कि राम मंदिर का उद्घाटन उनके ही हाथों हो। इसके लिए सभी साधु-संत अपने-अपने मठ मंदिरों में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा करेंगे।