बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी आक्रामक चुनाव प्रचार को धार देने में जुटी है. वहीं, राजनीतिक समीकरण को साधने के लिए बीजेपी के एक से बड़े दिग्गज नेता अगले सप्ताह बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष अगले सप्ताह पटना में होंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 सिंतबर को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेगे तो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस 9 सिंतबर को पटना पहुंचेंगे. इसके अलावा बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष तो पार्टी अध्यक्ष के दौरे से एक दिन पहले यानी 7 सितंबर को ही पटना पहुंच रहे हैं. वहीं, बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव पहले ही डेरा जमाए हुए हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना आने से बिहार की बहुत चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं और माना जा रहा है कि एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत हो सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के प्रभारी बनने के बाद देवेन्द्र फडणवीस पहली बार पटना पहुंचेंगे. इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने से लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत का कार्यक्रम है.
दरअसल, नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने को लेकर सभी सहयोगी दल राजी हैं, लेकिन सीट शेयरिंग के लेकर अभी तक कोई एनडीए के सहयोगी दलों में सहमति नहीं बन पाई है. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान लगातार जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. ऐसे में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी की नीतीश कुमार ने एनडीए में एंट्री करा दी है. इस तरह से एनडीए में अब चार राजनीतिक पार्टियां शामिल हो गई हैं, जिसके चलते सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत और दबाव की राजनीति जारी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. वर्चुअल रैली के जरिए नीतीश कुमार अपने 15 साल की उपलब्धियां लोगों के सामने रखेंगे. वहीं, बीजेपी ने बिहार में चुनावी माहौल बनाने के लिए रथ रवाना कर दिए हैं. बीजेपी बिहार में चुनावी तैयारियों के मामले में सबसे आगे मानी जा रही है. बीजेपी ने इसी साल 7 जून को ही चुनावी शंखनाद कर दिया था जबकि बाकी दल अब इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
बिहार का चुनाव नजदीक जैसे-जैसे आता जा रहा है. बीजेपी की रणनीति भी बदलती जा रही है. यूपी चुनाव की तर्ज पर बीजेपी बिहार में भी एक बूथ 10 यूथ कार्यक्रम को अंजाम देने में जुटी हुई है. यही नहीं प्रत्येक बूथ पर एक सोशल मीडिया वॉलिंटियर भी तैनात किया जा रहा है. इन वॉलिंटियर के जरिये फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये पार्टी की रणनीति को घर-घर तक पहुंचाने की योजना बनाई है.
बीजेपी अपनी बात को बिहार की जनता तक पहुंचाने और अपने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के लिए पिछले तीन महीने से इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में जुटी हुई है. बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के मल्टीपर्पज हॉल को वर्चुअल संवाद केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें एक बड़ा मंच बनाया गया है. मंच के सामने चार बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. स्क्रीन के ठीक नीचे चार कैमरे भी लगाए गए हैं. जिसके जरिये केंद्रीय नेता बिहार के लोगों से संवाद कर सकेंगे. ऐसा ही सेटअप बिहार बीजेपी के पटना कार्यालय में भी लगाया गया है. बीजेपी ऐसी ही तैयारी बिहार के सभी जिलों के कार्यालयों में भी कर रही है, जिसका जायजा लेने के पार्टी तमाम दिग्गज नेता अगले सप्ताह बिहार पहुंच रहे हैं.