पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सीएम ने कहा कि यह बैठक 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी जिसमें किसान आंदोलन पर हुए हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर जारी की गई है।

कैप्टन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 2 फरवरी को किसान विरोध पर हाल के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। किसान अपनी आजीविका और आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ रहे हैं। संकट के इस समय में सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से संकट के इस समय में साथ आने का आग्रह किया।
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर अराजक होने से किसान आंदोलन और भी उग्र हो गया है। किसानों का बढ़ता गुस्सा अब केंद्र सरकार के लिए मुश्किल बनता जा रहा है। ऐसे में पंजाब का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। किसानों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है और कई हिंसक झड़प के मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई बुलाई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal