#बड़ी खबर: केनरा बैंक ने केनफिन होम्स में हिस्सेदारी बेचने की योजना छोड़ी

#बड़ी खबर: केनरा बैंक ने केनफिन होम्स में हिस्सेदारी बेचने की योजना छोड़ी

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने आवासीय वित्तपोषण इकाई केनफिन होम्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय रद्द कर दिया है. बैंक ने यह कदम उम्मीद के हिसाब से बोली नहीं मिलने के बीच उठाया है. #बड़ी खबर: केनरा बैंक ने केनफिन होम्स में हिस्सेदारी बेचने की योजना छोड़ी

बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया है, ‘‘ बोलियों में दर अपेक्षित मूल्यांकन के अनुरूप नहीं होने के कारण केनरा बैंक ने केनफिन होम्स लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी के विनिवेश की प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय किया है.’’ हालांकि उसने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

केनफिन होम्स की देश भर में132 शाखाएं, 20 किफायती आवास ऋण केंद्र और20 सैटेलाइट कार्यालय हैं. इसके 1.20 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. बैंक ने दिसंबर2017 में शेयर बाजार को बताया था कि वह केनफिन होम्स में अपनी चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. इस सौदे के बाद केनफिन होम्स में उसकी हिस्सेदारी कम होकर26 प्रतिशत रह गयी थी.

हालांकि बाद में उसने कहा था कि उसने संबंधित मर्चेंट बैंकरों की बोलियां मंजूर नहीं की है और वह अपनी पूरी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com