टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ऐलान किया है कि वो इस साल होने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे।
आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेलने वाले स्टेन ने ट्विटर के जरिए फैंस को ये सूचना दी कि वो अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने साफ किया है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं बल्कि आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान निजी कारण से ब्रेक ले रहे हैं।
स्टेन ने ट्वीट किया, “एक छोटा सा संदेश सभी को ये बताने के लिए मैंने खुद को इस साल होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए आरसीबी टीम से अलग कर लिया है। मैं किसी और टीम के लिए नहीं खेलने जा रहा हूं, केवल उस समय के दौरान ब्रेक ले रहा हूं। मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया। नहीं, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है।”
सीनियर तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, “मैं बाकी लीगों में खेलूंगा, जो कि अच्छे खासे अंतर पर है ताकि मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिले जिसे लेकर मैं उतना ही उत्साहित हूं जितना कि अपने पसंदीदा खेल के लिए हूं। नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं।”
स्टेन पिछले दो सीजन से आईपीएल में बैंगलोर फ्रेंचाइजी में खेल रहे हैं। दुबई में आयोजित आईपीएल के 13वें सीजन में खेले तीन मैचों में मात्र एक विकेट लिया था। कोहली की टीम पिछले सीजन भी खिताब जीतने में नाकाम रही थी।