बड़ी खबर: इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी के विस्फोट से 4 जिले हुए काफी प्रभावित

इंडोनेशिया में बड़ा ज्‍वालामुखी भड़क उठा है. जिसकी वजह से करीब 2 क‍िलोमीटर ऊंचाई तक राख उठी है. इंडोनेशिया सरकार ने तीसरे स्‍तर की चेतावनी जारी की है. व‍िस्‍फोट को देखते हुए यात्री व‍िमानों को अलर्ट कर द‍िया गया है. इस ज्‍वालामुखी से निकली राख 30 किलोमीटर दूर बेरास्‍तगी तक पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो ज्‍वालामुखी ने शनिवार को देर रात राख भड़कना शुरू किया. यह करीब एक घंटे तक जारी रहा. इंडोनेशिया के अधिकारियों ने पर्यटकों और स्‍थानीय लोगों को इस ज्‍वालामुखी की पहाड़ी से तीन किलोमीटर के दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है.

ज्वालामुखी से निकल रही राख से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. गांव वालों का कहना है कि ज्वालामुखी से 5 किलोमीटर दूर रहने वाले गांव वालों ने इसकी जबरदस्त गड़गड़ाहट को सुना.

बताया जा रहा है कि इस ज्वालामुखी के विस्फोट से 4 जिले काफी प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों ने मास्क और बचाव का सामान मुहैया कराया है. विस्फोट को देखते हुए तीसरे स्तर का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

अधिकारी इसे लेकर खूब सतर्कता बरत रहे हैं.  माना जा रहा है कि ज्‍वाल‍ामुखी अभी और राख उगल सकता है. लेकिन अभी तक ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन ज्वालामुखी में विस्फोट होने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com