भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद बुरी खबर है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल होकर विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं।

कंधे में चोट के चलते स्टेन इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के पिछले दोनों मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा था। अब स्टेन के बदले ब्युरन हेंड्रिक्स को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। हेंड्रिक्स बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
चोट इस तरह लगी थी – करीब दो साल पहले डेल स्टेन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कंधे में तकलीफ हुई थी। इसके बाद वे करीब दो साल से काफी कम क्रिकेट खेल रहे थे। आईपीएल 2019 में भी स्टेन ज्यादा नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद स्टेन ने छोटे रनअप से गेंदबाजी का कुछ अभ्यास जरूर किया था, लेकिन अब इस चोट से उबर नहीं पाए। 2016 में डेल ने अपने कंधे की सर्जरी भी करवाई थी। विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। उद्घाटन मैच में ही मेजबान इंग्लैंड ने उसे बुरी तरह धोया था। जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए करारी शिकस्त दी थी। अब प्रोटियाज को अपना अगला मैच 5 जून को भारत के खिलाफ साउथैंप्टन में खेलना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal