भारत को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में 227 रन की शर्मनाक हार के बाद बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया एक तरफ तो चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी वह लुढ़ककर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज अहम है और इसके विभिन्न परिणामों से ही दूसरे फाइनलिस्ट का चुनाव होगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, ऐसे में अब दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दावेदार हैं। पहला टेस्ट हारकर भले ही टीम इंडिया अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है लेकिन उसके फाइनल में मौके अभी भी बरकरार हैं।
अगर भारतीय टीम को पहले विश्व टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट श्रृंखला को 2-1 या 3-1 से जीतना जरूरी होगा।
अंक तालिका में अब शीर्ष पर काबिज हो चुकी इंग्लैंड टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे भारत के खिलाफ 3-0, 3-1 या 4-0 टेस्ट सीरीज जितनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा, अगर इंग्लैंड की टीम भारत को 1-0, 2-0 या 2-1 से सीरीज में हरा दे और या फिर सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो।