प्यार एक प्यारा अहसास है लेकिन ब्रेकअप भी इसका एक हिस्सा है। ब्रेकअप के बाद प्यार के आशिक अपने आप नहीं संभाल पाते है। कई उल्टी-सीधी हरकतें कर बैठते है। कई बार तो जान से भी हाथ धो बैठते है। लेकिन ब्रेकअप के से कई फायदे भी होते है जिन्हें आप जान लेंगे तो आपको कभी ब्रेकअप का दुःख नहीं होगा।
ब्रेकअप के फायदे
# एक वक्त था जब किसी ने आपकी मासूमियत का फ़ायदा उठाया। फिल्मों में प्यार को सबसे बड़ी कुर्बानी की वजह मानकर आपने यह रिश्ता चलाया लेकिन जब आपकी अच्छाइयों का सिला इस तरह मिला तो आप भी बदल गए हैं। आप सोच चुके हैं कि अब मासूम नहीं रहेंगे।
# आपने एक ख़ास रिश्ते को निभाया। ये ऐसा अनुभव आपने पा लिया है जो जिंदगी में कोई और आपको नहीं दे सकता। किसी के साथ जो भी हुआ हो आपने सीखा अपने अनुभव से ही है।
# माना कि शुरू में आपने खुद की अहमियत को लेकर सवाल उठाए लेकिन जब आपको एहसास हुआ कि लोग आपको बहुत पसंद करते हैं अपनी वेल्यू समझ आई। इसे कहते हैं खुद से असली प्यार होना।
# पिछले रिश्ते में आपने कई खामियों को नजरअंदाज किया। सामने चीजें देखकर भी आप रिएक्ट नहीं कर पाए। आपको बेवकूफ होने का अहसास हुआ लेकिन अब आज दूसरों की हरकतें समझ सकते हैं
# आपको अब अपने हिसाब से चलना है। आपको हर फैसला खुद लेना है। आप आत्मविश्वास से लबरेज हैं। खुद का ये रूप आपको पसंद है और साफ़ है कि लोग भी आपको पसंद कर रहे हैं।