BRISBANE, AUSTRALIA - JANUARY 15: Navdeep Saini of India leaves the field for medical attention during day one of the 4th Test Match in the series between Australia and India at The Gabba on January 15, 2021 in Brisbane, Australia. (Photo by Bradley Kanaris/Getty Images)

ब्रिस्बेन टेस्ट : तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ग्रोइन चोट के बाद मैदान छोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में शुरू हो चुका है। सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम कई बड़े बदलाव के साथ और अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरी। चोट से जूझ रही टीम इंडिया की गेंदबाजी का भार पूरी तरह से युवा गेंदबाजों के हाथ में है। लेकिन टीम इंडिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन की चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए। 

दर्द से परेशान सैनी अपने आठवें ओवर की आखिरी गेंद भी नहीं फेंक पाए और मैच के 36वें ओवर में बाहर चले गए। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को एक गेंद फेंककर ओवर पूरा करना पड़ा। हालांकि इसके कुछ समय बाद सैनी फिर से थोड़ी देर के लिए मैदान में वापस लौटे और कुछ देर फील्डिंग की। लेकिन थोड़े समय बाद वे फिर से दर्द से जूझते दिखे और मैदान छोड़कर चले गए, बाद में उनकी जगह पर पृथ्वी शॉ को सब्स्टीट्यूट फिल्डर के तौर पर लगाया गया।

बाद में बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि नवदीप सैनी ने ग्रोइन इंजरी की शिकायत की है जिसके बाद बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है।

उधर मैच की बात करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसकी नई सलामी जोड़ी 17 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई। बाद में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद 36 के स्कोर पर स्मिथ भी वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमाकर चलते बने। खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए थे। उसकी तरफ से लाबुशेन और मैथ्यू वेड क्रीज पर थे। 

बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम में चार बदलाव हुए हैं। चोटिल हनुमा की जगह मयंक अग्रवाल, अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर, जडेजा के स्थान पर शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टी नटराजन को मौका मिला है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com