इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल के नाइट क्लब के बाहर हाथापाई करने के मामले में झगड़े का दोषी पाया गया है. इस हाथापाई में एक व्यक्ति की आंख के पास की हड्डी टूट गई थी.
एजेंसी के मुताबिक आपराधिक आरोप की पुष्टि करते हुए इंग्लैंड क्राउन प्रोस्क्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा, ‘सीपीएस को इस संबंध में एवोन और समरसेट पुलिस ने 29 नवंबर को सबूत दिए थे.’
उन्होंने कहा, ‘सबूतों की समीक्षा के बाद पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का अधिकार दिया है. इस आरोप के तहत बेन स्टोक्स (26), रेयन अली (28) और रायन हेल (26) को ब्रिस्टल अदालत में तय तिथि को पेश होना होगा.’
घटना में शामिल इन सभी पर आपराधिक कार्यवाही की जाएगी. इसका मतलब बेन स्टोक्स को इस केस से राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं और उनको बड़ी सजा भी सुनाई जा सकती है.
स्टोक्स को हाथापाई की उस घटना के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन मामले का कानूनी निपटारा नहीं होने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal