कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद यूके में लॉकडाउन लगा दिया गया है. नए स्ट्रेन को बाकी देशों में फैलने से रोकने के लिए कई देशों से यूके से फ्लाइट रद्द कर दी है. जिसकी वजह से कई लोग यूके में फंस गए हैं. लॉकडाउन लगने के बाद प्रियंका चोपड़ा और आफताब शिवदासानी अपने परिवार के साथ यहां फंस गए हैं.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा नवंबर से अपनी आने वाली फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टीम सभी के यूएस वापस जाने के अरेंजमेंट करने की कोशिश कर रही है. फिल्म का काम भी रोक दिया गया है.वह चाहते हैं कि कास्ट और क्रू सुरक्षित यूएस पहुंच जाए. यूएस जाने के लिए स्पेशल परमिशन लेना जरुरी है. इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि लॉकडाउन के नियम और सख्त कर दिए गए हैं. यह भी हो सकता है कि प्रियंका और बाकी टीम को कुछ दिनों तक यूके में ही रहना पड़े.
वहीं दूसरी तरफ आफताब अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए इंग्लैंड आए थे और अब यहां ही फंस गए हैं. उन्होंने कहा- हम प्रोजेक्ट की डेट फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं. यह जनवरी से पहले खत्म नहीं हो सकता है. यूके में लॉकडाउन लगने के बाद वह शांति से क्रिसमस मनाएंगे. उन्होंने कहा इस समय सुरक्षित रहना ज्यादा जरुरी है. मेरी बेटी बहुत छोटी है इसलिए हम किसी पब्लिक प्लेस पर नहीं जा रहे थे. हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही द व्हाइट टाइगर में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. द व्हाइट टाइगर 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal