ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत का अनुभव कर रहा है। उन्होंने देश में एक बार फिर देश में सख्त प्रतिबंधों के संकेत दिए हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मई के बाद 18 सितंबर को कोरोना वायरस के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस मरीजों के 4,322 नए मामले आए हैं। इस संख्या से ब्रिटेन की सरकार विचलित हो गई है।
बोरिस ने फ्रांस और स्पेन का उदाहरण पेश किया
प्रधानमंत्री ने फ्रांस और स्पेन में कोरोना महामारी के पुनर्जीवित होने का हवाला देते हुए कहा कि यह ब्रिटेन में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश में कठोर प्रतिबंध अपरिहार्य है। जॉनसन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर देख रहे हैं।
हमने फ्रांस में देखा है, हमने स्पेन में देखा है … यह अपरिहार्य है कि हम इसे इस देश में देखेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे लॉकडाउन के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना वायरस के नए मामलों पर चिंता जाहिर किया है।