बोलिविया की राष्ट्रपति जिनिन (Jeanine Anez) नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने यह जानकारी स्वयं गुरुवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो ठीक थीं और आइसोलेशन में काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘एक साथ मिलकर हम इससे निकल जाएंगे।’
बोलिवियाई सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि स्वास्थ्य मंत्री समेत करीब 7 मंत्री संक्रमित हैं और घर में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में कई लोग बीमार थे इसलिए उन्होंने अपना टेस्ट कराया। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं, आइसोलेशन में रहकर मैं अपना काम जारी रहूंगी।
मैं बोलिविया के सभी नागरिकों को धन्यवाद कहना चाहती हूं जो इस स्वास्थ्य संकट में हमारी मदद कर रहे हैं।’ बोलिविया में 6 सितंबर को आम चुनाव होगा। पहले यह मई में आयोजित होना था लेकिन महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।