उत्तर प्रदेश बोर्ड ने छात्रों को राहत देते हुए अहम फैसला किया है जिसमें अगले साल नए पाठ्यक्रम में 9वीं और 10वीं कक्षा के सेलेबस में से एलिमेंटरी गणित विषय को हटा दिया गया है.बता दें, राज्य सरकार ने सीबीएसई-संबद्ध संस्थानों के साथ सरकारी स्कूल छात्रों से यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के एनसीईआरटी पैटर्न करने की मांग की थी. जिसके बाद छात्रों के लिए एनसीईआरटी सेलेबस में बदलाव करने का कदम उठाया गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की अनुसार इससे पहले छात्रों को गणित, एलिमेंटरी गणित और होम साइंस (केवल लड़कियों के लिए) में से एक विषय को चुनना होता था. वहीं जो छात्र इंटरमीडिएट में साइंस लेने की इच्छुक थे उन्हें गणित और अन्य छात्रों को एलिमेंटरी गणित के लिए चुना जाता था. वहीं लड़कियों को अभी भी गणित और होम साइंस के बीच चयन करने का ऑप्शन होगा.
सेलेबस में बदलाव अगले साल यानी अप्रैल 2018 में लागू होगा. बता दें, जिन छात्रों ने 2017-18 सत्र में एलिमेंटरी गणित विषय को चुना है उन छात्रों को 2019 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान एलिमेंटरी गणित के लिए परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. जिसके बाद साल 2020 के बाद से एलिमेंटरी गणित के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी.