ब्रिटेन चुनाव के नतीजे आज आएंगे. 650 सीटों पर चुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझानों में पिछड़ने की वजह से लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दे दिया है.
एग्जिट पोल में कंजरवेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन को बहुमत मिलता दिख रहा है. बोरिस जाॉनसन अपनी सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, कंजरवेटिव पार्टी को 338 और लेबर पार्टी को 191 सीटें मिल सकती हैं. रुझानों को उन्होंने ब्रेक्जिट के लिए जनादेश बताया है.
पूरे ब्रिटेन में गुरुवार को मतदाताओं ने देश के एक ऐतिहासिक और निर्णायक आम चुनाव के लिए मतदान किया. यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने के बाद देश का भविष्य कैसा होगा? इस विषय पर होने वाली कार्रवाई का निर्धारण भी इसी चुनाव के माध्यम से होगा. हालांकि, एग्जिट पोल के अनुसार बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबकि, 650 सीटों वाली संसद में कंजरवेटिव पार्टी को 338, लेबर पार्टी को 191, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 55, लिबरल डेमोक्रेट्स को 13 सीट मिलती दिख रही है.