साल 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड एक्शन थ्रिलर कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1 रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा गई है। क्रिटिक्स और दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसका नतीजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ रहा है।
जब साल 2022 में ऋषभ शेट्टी कांतारा मूवी लेकर आए थे तो किसी को नहीं पता था कि यह फिल्म इस कदर लोगों के दिलों में बस जाएगी। तीन साल पहले वाला कांतारा का जादू आज भी लोगों के दिलों में कम नहीं हुआ और अब कांतारा चैप्टर 1 को लेकर क्रेज दिख रहा है। यह फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। यानी इसमें एक गांव कांतारा की कहानी दिखाई गई है।
कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन
कहानी जितनी सिंपल लगती है, उतनी है नहीं। इस फिल्म के हर सीन में एक सस्पेंस है जो दर्शकों को आखिर तक जोड़े रखता है। फिल्म को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि नॉन-वीकेंड में भी सिनेमाघर फुल रहे और कमाई जबरदस्त हुई। कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई कर ली है कि इसके आगे 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज में शुमार छावा भी पीछे हो गई है।
कन्नड़ मूवी कांतारा चैप्टर 1 पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। कन्नड़ के अलावा इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में उतारा गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन टोटल 61.85 करोड़ रुपये से खाता खोला है। चूंकि इस दिन दशहरा था, इसलिए कंतारा ने गर्दा उड़ा दिया। मगर शुक्रवार को यानी नॉन-वीकेंड में भी फिल्म का चार्म कम नहीं हुआ। दूसरे दिन इस फिल्म ने नॉन-हॉलीडे और नॉन-वीकेंड में भी करीब 45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यानी दो दिन के कलेक्शन में ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
छावा को कांतारा ने दी शिकस्त
कांतारा चैप्टर 1 ने दो दिन के कलेक्शन से अभी तक छावा को पछाड़ दिया है। इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड की ऐतिहासिक मूवी छावा ने दो दिन में कुल 68 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले दिन कमाई 31 करोड़ और दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये थी। अगर टोटल कलेक्शन की बात करें तो दो दिन में कांतारा की जीत हुई है। मगर कांतारा चैप्टर 1 छावा का लाइफटाइम रिकॉर्ड (भारत में 601.54 करोड़ रुपये) तोड़ पाती है या नहीं, यह आने वाले दिनों में पता चल सकेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
