बॉर्डरों पर डटे किसानों का एलान जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा

कृषि कानूनों को लेकर करीब 10 दिनों से चल रहे आंदोलन, सरकार से विफल वार्ता और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में दिल्ली एनसीआर पहुंचे किसानों का विरोध लगातार जारी है। रविवार सुबह से ही किसान सिंघु, टीकरी, दिल्ली गाजियाबाद, चिल्ला व अन्य बॉर्डरों पर डटे हुए हैं। शनिवार को एक बार फिर केंद्र के साथ वार्ता बेनतीजा रहने पर किसानों में रोष पनप गया। बॉर्डरों पर डटे किसानों ने एलान कर दिया है कि वह आंदोलन को तेज करेंगे और बगैर मांग पूरी हुए वापस नहीं जाएंगे।

बॉर्डरों के अलावा प्रदर्शन के लिए निर्धारित बुराड़ी के निरंकारी समागम मैदान में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। आज लगातार 11वें दिन किसान समागम मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली हरियाणा को जोड़ने वाले टीकरी बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसके मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मालूम हो कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगले राउंड की बातचीत 9 दिसंबर को होने वाली है।

दिल्ली में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। इतनी ठंड के बावजूद भी किसान अपने प्रदर्शन स्थल पर बैठे हुए हैं।

दिल्ली हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु बॉर्डर पर किसान अभी भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। उन्होंने बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com