जब कोई लड़कि एक बार प्यार में पड़ती हैं, तो उनकी जिंदगी एक बॉलीवुड फिल्म की तरह रंगीन हो जाती है। सारी दुनिया छोड़ कर उसको केवल अपना बॉयफ्रेंड ही दिखता है और उनकी फेवरेट हॉबी केवल अपने बॉयफ्रेंड को प्यार करने की बन जाती है। लेकिन जब वह कुछ समय के लिये उनसे दूर चला जाता है या पढ़ाई के लिये किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाता है, तब उनकी जिंदगी नरक बन जाती है।
ऐसी होती है लड़कियों की हरकतें:
वह उन्हें इतना मिस करने लगती हैं कि उनका मन करता है कि वह सब कुछ छोड़ कर केवल उन्हीं के बाहों में आ जाए।
फेसबुक पर दिनभर उसकी प्रोफाइल देखती है। उसे बार-बार कॉल करती है। दिनभर रोमैंटिक मूवी देंखेगी। खुद के दोस्तों से भी केवल बॉयफ्रेंड की ही बातें चालू रहेंगी।
एक दिन ऐसा जरुर आता है जब वह उसे बुरी तरह याद करती है। वह उसके दिये गिफ्ट और चिठ्ठियां बार-बार पढ़ती है।