आज, रविवार को बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें वो बॉबी देओल पर फिल्माया गए एनिमल का गाने जमाल कुडू का डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं।
बॉबी देओल के अभिनय करियर में ‘एनिमल’ के बाद से बड़ा बदलाव आया है। इसके बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई है। इस फिल्म के एक गाने जमाल कुडू में वह शराब के ग्लास के साथ डांस करते नजर आए थे, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। अब इसे लेकर उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बॉबी से पहले इस गाने के स्टेप को निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र ने साझा किया जमाल कुडू का मजेदार वर्जन
आज, रविवार को बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में पहले बॉबी देओल को जमाल कुडू पर डांस करते देखा जा सकता है। इसके बाद वीडियो में धर्मेंद्र अपनी दशकों पुरानी फिल्म के एक गाने में बॉबी जैसा स्टेप करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इसे कैप्शन दिया, “दोस्तों, आप सभी को प्यार के साथ।” उनके इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी स्माइली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है।
बहुत हिट हुआ बॉबी का डांस स्टेप
बताते चलें कि हाल में ही बॉलीवुड स्पाई को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने इस गाने को लेकर कहा था कि ये देखना दिलचस्प है कि लोग अपने कुत्ते के सर पर ग्लास रखकर नाच रहे हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक को लेकर कहा था,”उन्होंने पहले से ही मुझे संगीत सुनने के लिए मजबूर किया। उन्हें संगीत की बहुत अच्छी समझ है। उन्हें फिल्म निर्माण के बारे में हर चीज़ की अच्छी समझ है। उन्होंने कहीं से गाना ढूंढ़ा और मुझसे कहा ‘मैं इसे तुम्हारे इंट्रो में बजाऊंगा’।”
ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी एनिमल
बता दें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म एनिमल एक बड़ी हिट थी। पिछले साल रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म को जितनी तारीफें मिली थीं, उतनी ही आलोचना भी सहनी पड़ी थी। फिल्म में बॉबी देओल ने सीमित स्क्रीन समय के बावजूद अबरार हक के रूप में अपनी भूमिका से बड़ा प्रभाव डाला था। इस फिल्म का दूसरा भाग एनिमल पार्क के नाम से रिलीज होगा, जिसमें रणबीर कपूर अपनी दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal