बैग में रखकर बच्चे को ले जा रही थी महिला, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ा तो..’

फिलीपींस के मनीला हवाईअड्डे पर अधिकारियों द्वारा एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो कि अपने बैग में एक छह दिन के बच्चे को छुपाकर ले जा रही थी.

इस केस में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जेनिफर एरिन टैलबोट नामक अमेरिकी महिला बुधवार को हवाईअड्डे के आव्रजन काउंटर से तो निकल चुकी थी, हालांकि एयरलाइन कर्मियों द्वारा उसे बोर्डिंग गेट पर रोक दिया गया था.

हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया है कि महिला के पास न तो बच्चे का कोई पासपोर्ट था, न बोर्डिंग पास और न ही सरकार का परमिट, जिससे कि वो बच्चे को अपने साथ में ले जा सके.

लेकिन महिला द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों को एक हलफनामा जरूर दिखाया गया है, जिसमें बच्चे को अमेरिका ले जाने की सहमति दी गई थी, हालांकि उस पर बच्चे की मां के हस्ताक्षर नहीं थे. 

पकड़ी गई महिला पर मानव तस्करी का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा भी हो सकती है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की माने तो, महिला द्वारा बाल शोषण और अपहरण जैसे कानूनों का भी उल्लंघन किया गया है. वहीं फिलहाल बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है और उन पर भी बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com