बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आग कंप्यूटर रूम में शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। नुकसान ज्यादा नहीं हुआ लेकिन सही अनुमान अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद ही बताया जाएगा।
अबोहर के हनुमानगढ़ रोड पर ओवरब्रिज के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शुक्रवार सुबह आग लग गई।
सुबह करीब सात बजे बैंक के पास एक टी स्टाल पर चाय पी रहे व्यक्ति ने बंद बैंक के अंदर से धुंआ निकलता देखा। इसके बाद उसने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और बैंक के कर्मचारियों को दी। बैंक कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही बैंक के ताले खोले तो अंदर से धुंए के गुबार निकलने लगे।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मुश्किल से अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया। यह आग कंप्यूटर रूम में शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। नुकसान ज्यादा नहीं हुआ लेकिन सही अनुमान अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद ही बताया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal