वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जीडीपी के 8.2 फीसदी रहने के अनुमान से बाजार को बूस्ट मिला है. इसकी बदौलत सोमवार को बाजार ने तेज शुरुआत की है. सेंसेक्स ने 149.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. निफ्टी भी 36.50 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ खुला है.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 149.60 अंकों की बढ़त के साथ 38794.67 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा. निफ्टी ने भी मजबूत शुरुआत की है. सोमवार को निफ्टी ने 36.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बढ़ोत्तरी के साथ यह 11717 के स्तर पर खुला है.
फिलहाल (10.05AM) सेंसेक्स 154.70 अंकों की बढ़त के साथ 38,799.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही निफ्टी अभी 37.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,718 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
विप्रो के शेयरों में जोरदार तेजी:
अमेरिकी कंपनी के साथ अपनी अब तक की सबसे बड़ी डील करने के बाद विप्रो के निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. इसकी बदौलत शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 5.51 फीसदी बढ़े हैं.
रुपया हुआ मजबूत:
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपया भी मजबूत हुआ है. सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त के साथ शुरुआत की है. इस बढ़त के साथ यह 70.80 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है. शुक्रवार को यह 70.99 के स्तर पर बंद हुआ था.