इस मामले में रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित चुना भट्ठा में विजय कुमार ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबरों के मुताबिक़ इस मामले में विजय के उपर बेटी से छेड़खानी का आरोप लगा था और इस मामले में सदर थाना पुलिस ने विजय को बीते 14 अप्रैल को जेल भेजा था.
मृतक एक सप्ताह पहले इस मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था और मृतक सब्जी का सप्लायर था इसी के साथ उसकी तीन बेटियां है. इन बेटियों में से पिता ने एक का विवाह कर दिया था और दो बेटियों का विवाह करना था. अब यहआशंका जतायी जा रही है कि मृतक अपने उपर लगा आरोप बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि ”प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. क्योंकि जिस कमरे में आत्महत्या की घटना हुई है. वह अंदर से बंद था. शव को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला है. इसके अलावे फांसी लगाने से मौत के जो लक्षण होते हैं. वह मृतक के शव में देखा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.” इस मामले में जांच बहुत गहनता से की जा रही है.