बेगंलुरु में निकले 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,

 कोरोना वायरस का कहर पुलिसवालों तक भी पहुंच गया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 15 पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह सभी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड डिवीजन से हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें से 12 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पुलिस स्टेशन से हैं। व्हाइटफील्ड डिवीजन के कुल 27 पुलिस कर्मचारियों अबतक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 5 पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल गई है।

बता दें कि 27 जून को HAL पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्टेशन बंद कर दिया गया था। बात अगर कर्नाटक की करें तो यहां पर संक्रमितों की संख्या 28, हजार 877 तक पहुंच गई है। वहीं मरनेवालों की संख्या 470 तक पहुंच गई है। चीन के वुहान से फैले इस जानलेवा वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान किया हुआ है।

कर्नाटक की पहला ऐसा राज्य है जहां पर सबसे पहले कोरोना से मौत हुई थी हालांकि इससे पहले केरल में संक्रमित केस सामने आए थे। इसके बाद यह वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया है। समूचे भारत की बात करें यहां पर संक्रमितों की संख्या 7 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वहीं भारत से पहले ब्राजील और अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com