उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में दो पीएसी जवानों के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर रहकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो पीएसी जवानों की मौत हो गई. घटना बुलंदशहर के सिकंद्राबाद इलाके की है, जहां सबुह पांच बजे एक ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात दो पीएसी जवानों की मौत हो गई.
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इस हादसे में दो जवान भी घायल हुए हैं. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
किसान आंदोलन को देखते हुए इन पीएसी जवानों की ड्यूटी यहां पर लगाई गई थी. दोनों गाजियाबाद के रहने वाले थे और दोनों पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के हैं. दोनों का नाम प्रवीण कुमार था, एक का उम्र जहां 22 साल थी, वहीं एक की उम्र 21 साल थी. सड़क हादसे में दोनों पीएसी जवानों की मौत के बाद उनके घर पर मातम पसरा हुआ है.
दोनों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनको यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है.