बुलंदशहर के स्याना गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे. गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए. इस दौरान लोग हिंसा पर उतारू हो गए. बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग बेकाबू हो गए.

बुलंदशहर में अवैध स्लॉटर हाउस को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी जा रही है. आसपास के जिलों की फोर्स बुलंदशहर की ओर रवाना हो गई है.
जानिए, इस पोर्न स्टार जिंदगी से जुड़े राज जानकर हैरान रह जायेगें…
भीड़ में से ही किसी ने पुलिस पर गोली चला दी. गोली सीधे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को लगी. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे. भड़के लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा कि गांव में एक हजार से ज्यादा लोक इकट्ठे हो गए. गौरतलब है कि पास में ही दूसरे समुदाय का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें भारी तादाद में लोग मौजूद हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal