उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बुजुर्ग के वाट्सएप पर एक लड़की का दस सेकेंड का वीडियो कॉल आया। युवती ने वीडियो कॉल शुरू होते ही गंदी हरकत करने लगी। जिसके बाद बुजुर्ग ने घबरा कर फोन काट दिया।
इसके बाद पीड़ित के पास अलग-अलग नम्बरों से फोन आने लगे। उसे डराते हुए अभद्र वीडियो कॉल करने के चलते मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। आरोपियों ने बुजुर्ग से चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी रुपयों की मांग की जाती रही। पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
गोमतीनगर विस्तार निवासी रिटायर अधिकारी के अनुसार दो जनवरी की रात उन्हें व्हाट्सएप वीडियो कॉल की गई। फोन रिसीव करने पर एक युवती दिखाई पड़ी। जो गलत हरकत कर रही थी। वृद्ध ने घबरा कर फोन काट दिया। दस सेकेंड की कॉल हुई थी। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा।
यहां मिलेगी मदद
- साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करें
- तत्काल पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराएं
- अनजान नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करना न भूलें
- फ्रॉड नंबर से जुड़ी जानकारी के स्क्रीनशॉट लेकर रख लें
इन गलतियों से बचें
- सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले जांच करें
- व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से आने वाली कॉल को रिसीव न करें
- साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करें
- तत्काल पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराएं
- अनजान नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करना न भूलें
- फ्रॉड नंबर से जुड़ी जानकारी के स्क्रीनशॉट लेकर रख लें