एक तरफ जहां शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए इस गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि जैसे पहले देश की जनता ने इनको फेल किया है 2019 में भी वैसे ही फेल करेगी।
पीएम मोदी से डर के एक हुए सपा-बसपा: सीएम योगी
लोग कहते हैं मोदी जी फिर से: सीएम योगी
पीएम मोदी ने भेदभाव को खत्म किया : सीएम योगी
सपा-बसपा की सीटों का हुआ बंटवारा
बता दें कि आज ही मायावती ने कहा कि यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटों लेकर हमारा गठबंधन हो गया है। मायावती ने बसपा व सपा 38-38 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जबिक रायबरेली और अमेठी की दो सीटें कांग्रेस के लिए बिना किसी शर्त के लिए छोड़ दी है। जबिक दो सीटें अन्य सहयोगी पार्टियों की लिए हैं।