भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी हद तक कम हो गई है। देश में लगातार नए मामलों की बात करें तो यह 20000 से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। दुनिया में नए स्ट्रेन से भी खलबली मची पड़ी है, जिसके केस भारत में भी दर्ज हुए, लेकिन फिलहाल यह अधिक संक्रमण को हवा नहीं दे सकें हैं। हर दिन की भांति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को भी भारत में कोरोना वायरस की स्थिती को लेकर जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 18,139 नए केस दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 234 लोगों की मृत्यु भी हो गई है। इस दौरान 20,539 लोगों ने वायरस को मात दी। वहीं, मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल देश में सक्रिय केसों की संख्या 2,25,449 है। बात अब कुल केसों की करें तो देश में अब तक 1,04,13,417 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अब तक 1,00,37,398 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
देश में इस बीमारी के कारण 1,50,570 लोगों की जान गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोरोना वायरस की बीमारी महामारी क्यों घोषित की गई। साल 2020 मार्च में WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
